बस्ती। हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ रेप और जलाने की घटना से जिलेभर में लोग गुस्से में हैं। रविवार को चित्रांश क्लब की महिलाओं ने विरोध में पैदलमार्च कर फांसी दिए जाने की मांग की। तो अन्य संगठनों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा। हर्रैया में पशु चिकित्सों ने विरोध जताया।
चित्रांश क्लब की अध्यक्ष संध्या दीक्षित के नेतृत्व में महिलाओं ने गांधीनगर में पैदल मार्च कर दुष्कर्म की घटनाओं का विरोध दर्ज कराया। कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पत्नी का अपहरण हुआ तो रावण की लंका जला दी गई। द्रौपदी का अपमान हुआ तो महाभारत हो गया। आज रोज किसी न किसी सीता का अपहरण हो रहा है और द्रौपदी की इज्जत रौंदी जा रही है। हमारे देश की सरकारों ने ऐसे गंभीर अपराध रोकने के लिए जो कानून बनाए जिम्मेदार उसका भी पालन नहीं करा पा रहे हैं। प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा बलात्कार से जुड़े मामलों की सुनवाई छह माह में पूरी करके सजा सुनाने का प्रावधान किया जाए। सालों तक मुकदमे अदालतों में लंबित रहते हैं। फैसलों में देरी के कारण अपराधियों में खौफ नहीं है। वंदना द्विवेदी, अर्चना श्रीवास्तव ने कहा न्यायिक प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे है। सभी ने एकसुर में आरोपियों को फांसी देने की मांग की। संस्थापक रेखा चित्रगुप्त, पूर्व अध्यक्ष शीला पाठक, सिम्मी भाटिया, गीता पांडेय, सुमन पांडेय, नीलम मिश्रा, संजय द्विवेदी, अरुण, विनोद चौधरी, हेमंत आदि शामिल रहे।
वहीं विभिन्न संगठनों ने विरोध जताते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। कहा कि हैदराबाद की घटना से सभी हतप्रभ हैं। जिस तरह से विशेष वर्ग के लोग आताताई बन जघन्य अपराध किए उससे तो बेटियों को सम्मान से जीने का अधिकार मात्र दिखावा है। राष्ट्रपति से अपराधियों को फांसी देने की मांग की है। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन से बालिका विद्यालयों के पास सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई। कहा कि बालिका संस्थानों के ईद गिर्द अराजकतत्व मौजूद रहते हैं जिससे बेटियों ही नहीं अभिभावकों में भी दहशत बनी रहती है। इस दौरान अभय देव शुक्ल, संजय द्विवेदी, दीन दयाल तिवारी, प्रवेश शुक्ला, मनमोहन त्रिपाठी, प्रिंस बरनवाल, इंद्र प्रकाश आदि शामिल रहे।
हर्रैया में हैदराबाद में पशु चिकित्सा अधिकारी की रेप के बाद हत्या से पशुचिकित्सकों में गुस्सा है। रविवार को उप्र पशु चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों ने शोक सभाकर श्रद्धांजलि दी। चिकित्सकों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए निंदा की। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एके तिवारी ने कहा कि इस जघन्य हत्या से पूरा पशु चिकित्सक संघ दुखी है। सोमवार को चिकित्सक काला फीता बांधकर राजकीय कार्य करेंगे। इस मौके पर डॉक्टर एके सिंह, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. एसडी द्विवेदी, डॉ. लाल मणि, डॉ. सुनील, डॉ. अमित, डॉ. अंसारी, प्रशांत कुमार राय, डॉ. आरपी सचान, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. सुधीर चौधरी, डॉ. संगीता, गिरिजेश सिह, डॉ. फसील, सत्य प्रकाश, अबरार अहमद सहित अन्य पशु चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
हैदराबाद रेप की घटना से जिले में उबाल, प्रदर्शन